परैया बाजार मुख्य चौक शिव मंदिर में किया गया शिव चर्चा

प्रेम कुमार ।

परैया प्रखण्ड के अजमतगंज पंचायत स्थित मुख्य बाजार शिव मंदिर में दिन सोमवार को शिव भक्तो द्वारा शिव के चर्चा में लीन होली पर्व के शुभ अवसर पर शिव चर्चा का आयोजन किया गया जिसमे भगवान शिव का भजन गया एवं उनके नाम का चर्चा किया गया।

शिव भक्तो ने एक दूसरे को रंग – गुलाल लगाकर होली पर्व का आंनद उठाई इस मौके पर सुखनी देवी,शकुंतला देवी,गुड्डीया देवी,सुधा देवी,मंजू देवी,उषा देवी,मिना देवी,गीता देवी एवं अखिल भारतीय मधेश्या संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज हल्बाई भी मौजूद रहे।