सिंचाई विभाग के कर्मियों की लापरवाही से मौसमी कर्मियों का पारिश्रमिक राशि का भुगतान मुख्य अभियंता के आश्वासन के बावजूद भी दशहरा जैसे महापर्व में नहीं किया गया- सत्येंद्र कुमार

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार):– “सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मियों का वेतन विगत जून- 2023 से ही बकाया है, जिसका भुगतान चीफ इंजीनियर,औरंगाबाद के आश्वासन के बावजूद दशहरा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में भी नहीं हो सका है ! मौसमी कर्मियों का दशहरा बिना वेतन का ही गुजर गया और अब लगता है कि वे दीपावली और छठ भी बिना वेतन के ही गुजर जाएगा .जिससे मौसमी कर्मियों के समक्ष आज भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है !”- उक्त बातें महासंघ(गोप गुट) के जिला सचिव:- सत्येन्द्र कुमार ने आज यहां सिंचाई विभाग के कार्यालय प्रांगण में मौसमी कर्मियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही ! उन्होंने कहा कि विगत 08 सितंबर 2023 को चीफ इंजीनियर औरंगाबाद ने मौसमी कर्मियों के प्रदर्शन के दौरान उनके प्रतिनिधियों के साथ किए गए शिष्टमंडल वार्ता में आश्वासन देते हुए स्पष्ट तौर पर कहा था कि मौसमी-कर्मियों के बकाए वेतन का भुगतान दशहरा पर्व के पूर्व हर हाल में कर दिया जाएगा जो कि अभी तक नहीं हो पाया है ! इसके अलावा उस दिन चीफ-इंजीनियर,औरंगाबाद के द्वारा मौसमी कर्मियों की 14- सूत्री मांगों में से अनेक मांगों की पूर्ति का भी आश्वासन दिया गया था लेकिन उनमें से किसी भी मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है.यह मौसमी कर्मियों के साथ स्पष्ट तौर पर धोखा है जिसके कारण औरंगाबाद जिला के मौसमी कर्मियों में भारी रोष एवं क्षोभ व्याप्त है जिसकी अभिव्यक्ति शीघ्र ही जोरदार आंदोलन के रूप में होने वाली है .इस बैठक में यह भी तय किया गया कि जिला स्तर पर होने वाले अगले आंदोलन की रूप-रेखा और तिथि औरंगाबाद जोन-कमिटी के साथ विचार-विमर्श कर के तय की जाएगी. इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि आने वाले निकट भविष्य में अपनी मांगों में शामिल विभिन्न मुद्दों, जैसे- स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा मौसमी कर्मियों के खिलाफ किए जा रहे शोषण-दमन-उत्पीड़न बंद कराने,विगत जून-2023 से लेकर अक्टूबर- 2023 तक के वेतन का भुगतान अति शीघ्र करने,सभी मौसमी कर्मियों को विभाग के स्तर से पहचान-पत्र निर्गत कराने, उन्हे वर्दी,टॉर्च, सिटी,साइकिल,छाता,कार्य से संबंधित उपकरण-औजार मुहैय्या कराने,मौसमी कर्मचारियों से स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा सादा मास्टर रॉल पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराकर उन्हें वेतन से वंचित कर देने की प्रवृति पर रोक लगवाने, उनके खाते में राशि भेजकर भी उनसे वापस राशि वसूल कर लेने की प्रथा बंद करवाने,मौसमी कर्मियों के साथ पदाधिकारियों द्वारा गुलामों जैसे किए जा रहे अपमानजनक दुर्व्यवहार बंद कराने एवं उक्त मामलों से संबंधित शिकायतों की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच करवाने, इत्यादि 14-सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए औरंगाबाद जोन कमिटी के साथ विचार विमर्श कर के बहुत जल्द धारावाहिक और जुझारू आन्दोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया.इस बैठक की अध्यक्षता संघ के दाउदनगर प्रमंडलीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तथा संचालन संघ के सचिव:- अरविंद कुमार ने की ! इनके अलावा इस बैठक में मौसमी कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष- जयराम सिंह,कोषाध्यक्ष- रविशंकर कुमार, सदस्य- रविन्द्र सिंह,ब्रजेश कुमार,नन्हे यादव,गुड्डू निषाद,कमलेश मल्लाह,छोटन बैठा,हरिनंदन पासवान,अनिरुद्धपासवान, जनेश्वर ठाकुर, गजेन्द्र चौधरी,सूरज कुमार,बिनोद कुमार सिंह, पुण्यदेव यादव,चंद्रमा यादव,जयप्रकाश राम,इत्यादि सैंकड़ों मौसमी कर्मियों ने भी भाग लिया.