श्रेया हत्याकांड में संलिप्त दोषियों को मिले फांसी की सजा- श्रीमती गायत्री देवी

विश्वनाथ आनंद ।

-जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन घटना में संलिप्त लोगों को शीघ्र जांचकर कर, करें कठोर कार्रवाई .
औरंगाबाद( बिहार)- औरंगाबाद कांग्रेस पार्टी के महिला जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद सदस्य श्रीमती गायत्री देवी ने श्रेया किशोरी हत्याकांड में संलिप्त दोषियों को कठोर कार्रवाई करते हुए फांसी देने एवं सीबीआई से जांच कराने की मांग बिहार सरकार से किया है .श्रीमती गायत्री देवी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि आए दिन इस तरह की घटनाएं जिले एवं प्रखंडों में लगातार घट रही है. जिससे महिलाएं एवं बच्चियों अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी है. वहीं प्रशासन मूकदर्शक बनकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एक तरफ महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई दावे करती है. लेकिन इन दिनों बिहार के जिलों एवं प्रखंडों में महिलाएं, एवं लड़कियां कितनी सुरक्षित है.बिहार के औरंगाबाद स्थित नवीनगर प्रखंड के श्रेया किशोरी हत्या कांड का मामला बताने एवं बिहार सरकार के पोल खोलने के लिए काफी है.

उन्होंने आगे कहा कि किशोरी श्रेया ने विगत दिन 12 जून को कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी . लेकिन घर नहीं पहुंची. परिजनों ने खोजबीन किया, लेकिन पता नहीं चला. घटना के कई दिनों के बाद श्रेया किशोरी की शव इंद्रपुरी थाना अंतर्गत एक आहार में मिलने की खबरें आग की तरफ फैल गया . उन्होंने आगे कहा कि औरंगाबाद जिले के लिए यह पहली घटना नहीं. इस तरह की घटनाएं दर्जनों घटी है. परंतु ऐसी घटना का अंजाम देने वालों को कड़ी सजा नहीं मिल पाई है. जिसका परिणाम है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बच्चा बच्चियों देश का भविष्य है. और इनके साथ जिस प्रकार से दरिंदों ने घटना का अंजाम दिया है. जिसकी जितनी भी भर्त्सना किया जाए कम है . श्रीमती गायत्री देवी ने कहा कि बिहार सरकार घटना की जांच सीबीआई से कराते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिलाएं ताकि इस तरह की घटना का अंजाम की पूर्णावर्ती दरिंदों द्वारा नहीं किया जा सके. श्रीमती गायत्री देवी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य, शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया.