टिकारी राज इंटर कॉलेज के सभागार में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह की 136 वीं जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न.

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- टिकारी राज इंटर कॉलेज,टिकारी के सभागार में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केशरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की 136 वीं जयंती समारोह का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम सभी उपस्थित लोगों ने श्रीबाबू के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. सभी अतिथि का स्वागत सत्येंद्र नारायण, बृजमोहन शर्मा ,मुकेश कुमार उर्फ निपु के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र के साथ किया गया.इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल नागालैंड एवं केरल निखिल कुमार ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में श्री बाबू का शासनकाल देश का सर्वोत्तम शासनकाल था . उन्होंने अपने संबोधन के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव का आगाज किया एवं निखिल कुमार को एक योग्य प्रत्याशी बनाया एवं उन्हें जीतने का अपील किया.मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि श्रीबाबू का इतिहास बिहार का इतिहास है. विधान परिषद सदस्य समीर कुमार सिंह ने श्री बाबू एवं अनुग्रह बाबू की चर्चा साथ-साथ होती है.एक के बेगार दूसरे की चर्चा अधूरी है. निखिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि श्री बाबू के शासनकाल में बिहार ने हर क्षेत्र में विकास किया. बोकारो, हटिया और बरौनी को औद्योगिक शहर के रुप में विकसित किया एवं नेतरहाट में देश का प्रथम पब्लिक स्कूल की स्थापना किया.श्रीबाबू के दौर में सामाजिक समरसता थी,एवं उन्होंने जमींदारी उलमूलन कर समाज में समानता स्थापित किया.दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी रुद्र चरण मांझी एवं ज्ञानती ने निखिल कुमार को अपने लिखित पुस्तक ‘समकालीन आदिवासी कविताएं पुस्तक’ भेंट किया.इस कार्यक्रम का अध्यक्षता एवं संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र नारायण ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन औरंगाबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने किया.इस कार्यक्रम में विधायक आनंद शंकर,अरविंद शर्मा,हिमांशु शेखर, सुनैना रानी,बृज मोहन शर्मा सहित दर्जनों वक्ताओं ने किया. इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आए हुए हजारों लोगों में शिरकत किया एवं श्रीबाबू अमर रहे का नारा लगाया.