भाजपा टिकारी दक्षिणी मंडल के कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 106 वी मन की बात टीवी एवं रेडियो तथा मोबाइल के माध्यम से सुना व देखा- शिव वल्लभ मिश्रा

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार )- भारतीय जनता पार्टी टिकारी दक्षिणी मंडल की ओर से आजाद भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 106वी मन की बात क्रमश बूथ 280,275,263 266,262सहित हर बूथ पर मोबाईल, रेडियो, टीवी पर प्रसारित 11बजे दिन में सुनी गई. मालूम हो की यह मन की बात माह के अन्तिम रविवार को हर माह 11बजे दिन से आधा घंटा अर्थात 11बजकर 30मिनट तक सुनी जाती है. मन की बात कार्यक्रम से कार्यकर्ता को एक नई उम्मीद जाहिर और उमंग होता है. इस मन की बात सुनने वालों में आईटी सेल संयोजक सह बूथ अध्यक्ष सुमित कुमार, महामंत्री शिवबल्लभ मिश्र, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश प्रसाद, विनय मिश्र, पूरा शक्ति केंद्र प्रमुख पंकज शर्मा, सह प्रमुख सुरेंद्र शर्मा, अवकाश प्राप्त शाखा प्रबंधक रंजित शर्मा, बूथ अध्यक्ष विक्रम शर्मा, जितेंद्र शर्मा, मृगेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह, मनोज शर्मा, निर्भय शर्मा, पूर्व वार्ड सदस्य अखिलेश शर्मा , सजीव कुमार, संजीत यादव आदि लोगो ने जगह जगह पर अपने बूथ अंतर्गत कही टोली बनाकर कही अपने घरों में सुनने का कार्य किया. उक्त जानकारी भाजपा के शिव बल्लभ मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही .