नक्सलियों ने पोस्टर चिपका दी धमकी

मनोज कुमार ।

नक्सलियों ने पोस्टर चिपका दी धमकी, पुल निर्माण में लगे ठेकेदार और मुंशी को धमकाया लिखा काम रोक दो वरना बख्शा नहीं जाएगा। बिहार के गया में एक बार फिर से नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर पुल निर्माण काम को बंद करने को कहा है। यह पोस्टर जिले के शेरघाटी के इमामगंज मुख मार्ग पर बांके बाजार थाना के भलुहार गांव के समीप निर्माणाधीन पुल की दीवार पर लगाया गया है।

धमकी भरे पोस्टर के जरिए की पुल निर्माण में लगे ठेकेदार मुंशी को पुल निर्माण का काम बंद कराने को कहा गया है। काम नहीं बंद करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी संगठन ने पूर्ण निर्माण को बंद करने की धमकी दी है। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पोस्ट देखा इसके बाद यह खबर तेजी से इलाके में फैल गई। पोस्टर चिपकाए जाने के बाद पुल निर्माण में लगे ठेकेदार मुंशी समेत लेबर मिस्त्री दहशत में है।नक्सलियों के धमकी भरे पोस्ट की खबर पुलिस की लगी। इसके बाद मौके पर पहुंचे बाकी बाजार पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।