अवैध खनन में जुटे चार माफिया गिरफ्तार,चार मोटरसाइकिल जब्त,माइका जब्त

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड मुख्यालय से सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ के ललकी माइका खदान में डीएफओ संजीव रंजन व प्रशिक्षु आईएफएस श्रेष्ठ कृष्णा के नेतृत्व में अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान रेंजर मनोज कुमार,फोरेस्टर रविरंजन कुमार,फोरेस्टर अभिषेक कुमार व राजू शर्मा मौजूद रहे।वन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन में जुटे दर्जनों लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।छापेमारी में अवैध खनन में जुटे कुल चार माफियाओं को वन विभाग के कर्मियों के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।साथ ही 10 बोरा माइका एवं खनन में जुटे चार मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।प्रशिक्षु आईएफएस श्रेष्ठ कृष्णा ने बताया कि अवैध खनन को लेकर गुप्त सूचना मिली।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर वनकर्मियों की एक टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा ललकी माइका खदान में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान अवैध खनन में संलिप्त कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार लोगों में सपही गांव निवासी महादेव राजवंशी के पुत्र विकास कुमार,बाराटांड़ गांव निवासी मो इसराइल के पुत्र मो फारूक व अब्दुल सत्तार के पुत्र अब्दुल मलिक एवं डोमचांच थाना क्षेत्र के जानपुर गांव निवासी बालेश्वर पण्डित के पुत्र पिन्टू पंडित शामिल हैं।साथ ही मौके से दस बोरा में भरे पड़े माइका एवं चार मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है।वहीं रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि माइका खनन को लेकर गिरफ्तार लोगों के अलावे बाराटांड़ गांव निवासी ओली मोहम्मद के पुत्र सरफराज,चटकरी गांव निवासी गुलेश्वर तुरिया के पुत्र भोला तुरिया,राजकुमार तुरिया के पुत्र गुड्डू तुरिया व अन्य लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।सभी गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।छापेमारी के दौरान वनरक्षी विशाल कुमार,खूबलाल,संजीत कुमार,गुंजा कुमारी,पूजा कुमारी,शिखा कुमारी,गणेश कुमार राय,धीरज कुमार,राकेश कुमार,रजनीकांत,रामलाल,आशीष कुमार,रंजन कुमार,गौतम कुमार एवं केयर टेकर वनकर्मी मौजूद रहे।