देश की जनता करेगी मोदी को रिटायर : डॉ० संजय

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार )- बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० संजय यादव ने त्योहारों में आसमान छूती महंगाई को नियंत्रित करने में केंद्र सरकार की विफलता को जिम्मेदारी बताते हुये कहा कि देश की जनता बढ़ती महंगाई से राहत पाना चाहती है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने कारपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिये उन्हें लोगों की जेब से पैसे निकालने की छूट दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आम जनता को मोदी के मित्र काल की असलियत मालूम पड़ चुकी है. ऐसे में देश की जनता इस बार के लोकसभा के चुनाव में मोदी को रिटायरमेंट देने जा रही है. मोदी का अडानी प्रेम एवं कारपोरेट को लूट की छूट देना भारी पड़ रहा है.

डॉ० संजय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में ही जनता मोदी को नकारने वाली है. बीजेपी को देश की सत्ता से मुक्त करके कारपोरेट लूट और नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने वाली बीजेपी सरकार को जनता अब नकार देगी. उन्होंने आगे कहा कि पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत होगी, क्योंकि लोगों में बीजेपी के प्रति बहुत गुस्सा भर चुका है.