सलामी के दौरान बिहार पुलिस के 11 में से 9 रायफल फेल

दिवाकर तिवारी ।

पूर्व मंत्री को राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई।

रोहतास। जिले के करगहर प्रखंड अंतर्गत देवखैरा गांव में बुधवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के अंत्येष्टि के दौरान अजीब वाक्या हुआ। राजकीय सम्मान के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं विनीत कुमार की उपस्थिति में जब बिहार पुलिस के जवानों ने राइफल से फायरिंग करनी शुरू की तो 11 में से नौ राइफल फेल हो गए तथा मात्र दो राइफल से हीं फायर हो सका। जिसे सभी ने ग्यारह फायर मानकर सलामी दी और अंत्येष्टि की शुरुआत की गई। बता दें कि बिहार सरकार के राइफल अक्सर धोखा देते रहते हैं।

खासकर अंत्येष्टि के दौरान कई बार पुलिस की राइफलें फेल हो चुकी हैं और इस बार रोहतास जिले के देव खैरा गांव में यह दृश्य देखने को मिला। गौरतलब हो कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह का कल पटना में निधन हो गया था। जिसके बाद बुधवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्ठि की गई। इस दौरान पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, राजद विधायक विजय कुमार मंडल, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिले के वरीय अधिकारी सहित भारी संख्या में उनके चाहने वाले लोग इकट्ठा रहे तथा सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।