गया वासियों को जाम से निजात के लिए सरकार फ्लाईओवर का निर्माण कराए – डॉ प्रेम

धीरज ।

पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने शहर में बढ़ते जाम की समस्याओं को लेकर कहा कि,शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है आज चौथा दिन है। शहर के चारो ओर विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा बड़ी संख्या में पंडाल लगाए जा रहे है।मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भी भीड़ देखी जा रही है। सड़कों पर आम नागरिक जाम की समस्या से परेशान हैं।टिकारी रोड, जी बी रोड, चांदचौरा रोड सहित प्रमुख मार्गों पर आम नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को काफी असुविधा हो रही है। शहर के आस पास जो गांव है, वहां के ग्रामीण निवासी शहर में कपड़े,पूजा सामग्री खरीदने एवं पूजा पाठ करने के लिए आ रहे हैं।धामी टोला गया में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण प्रवचन सुनने आ रहे है,आजाद पार्क में रामलीला प्रारंभ होने वाला है। बड़ी संख्या में पुरुष,महिला,बच्चे घर से निकलकर घूमने एवं पूजा अर्चना करने आ रहे हैं।

शहर के प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में बेसहारा पशुओं को घूमते देखा जा रहा है एवं कई प्रमुख मार्गों के किनारे खटाल देखे जा रहे है।आम जनता को घंटो – घंटे जाम में फंसे रहना पड़ रहा है।सप्तमी से पंडालों में जब मूर्ति का पट खुल जाएगा,पट खुलने के उपरांत पूजा अर्चना के लिए शहर में भिंड उमड़ेगी। गया निवासी लगातार जाम की समस्या से जूझ रहे है।बुडको के द्वारा टिकारी रोड सहित अधिकांश पथों,मोहल्लों में पेयजल पाइप बिछाने के द्रमयान सड़कों को जो क्षतिग्रस्त किया गया है उन सड़कों का पुनर्निर्माण नही होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।जिला प्रशासन अविलंब हो रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं,बुडको के द्वारा क्षत्रिग्रस्त किए गए सड़कों का पुनरनिर्माण कराए एवं पूजा स्थलों ,सार्वजनिक स्थलों ,पंडालों के निकट आम जनता के सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंध कराएं साथ ही राज्य सरकार शहर के प्रमुख मार्गों पर NH 82 घुघडीताड़ के निकट, मां बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर,बोध गया से रामशिला तक जाम लगने वाले प्रमुख मार्गों पर फ्लाईओवर,अंडरपास का निर्माण कराए। ताकि आम जनता को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े।

You may have missed