अलग-अलग गांव में सर्पदंश से दो लोगो की मौत

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरी ओपी के अगरसीडिहरा और बिसोपुर गांव में सर्प दंश से दो लोगों की मौत हो गई है। मामले की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी जितेंद्र पंडित ने बताया कि बिसोपुर निवासी 60 वर्षीय चंद्रबली पासवान अपने गोशाला में सो रहे थे। इस बीच तेज वर्षा होने के कारण एक जहरीला सर्प गोशाला में घुस गया। जहां घर में सो रहे चंद्रबली पासवान को डंस लिया। तेज दर्द होने के कारण वे बाहर निकले और परिवार के लोगों को आवाज दी। जिसके बाद परिजन‌ उन्हें तत्काल झाड़ फूंक के लिए ले गए। लेकिन सुधार नही हुआ और इस बीच उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई।

तब उन्हें सासाराम स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि दूसरी घटना ओपी क्षेत्र के अगरसीडिहरा गांव में हुई। जब रविवार की रात जय प्रकाश लाल का 22 वर्षीय दिव्यांग पुत्र चंदन कुमार रात में लघु शंका करने के लिए घर से बाहर निकला। इस बीच घास में छिपे जहरीले सांप में उसे डंस लिया। चिल्लाने की आवाज पर परिवार के लोगों ने जब रोशनी में देखा तो एक जहरीला सांप तेजी से भाग रहा था। तब वे झाड़ फूंक के लिए आसपास के कई गांवों में ले गए और स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उनकी मृत्यु हो गई।