गया में बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का आगमन, समर्थको ने भव्य स्वागत किया

मनोज कुमार ।

गया। बिहार के गया में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का आगमन हुआ है जहां जोरदार तरीके से बाबा धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्वागत किया गया। बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधे वो बोधगया संबोधी रिसोर्ट के लिए रवाना हो गये। भाजपा के वरीय नेता सह भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का खुद ड्राइव कर एयरपोर्ट से बोघगया ले गए। एयरपोर्ट पर उनके चाहने वाले समर्थकों की काफी भीड़ देखी।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री 4 अक्टूबर तक गयाजी में रहेंगे और वह अपने पूर्वजों की पिंडदान और तर्पण गयाजी में करेंगे। हालांकि उनके चाहने वाले लाखों समर्थक नहीं मिलने से निराश हैं। वहीं बता दे कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री गयाजी में दिव्य दरबार नहीं लगाएंगे।