विधायक ने रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में पाई गई त्रुटियों को सुधारने के निर्देश

धीरज ।
रेलवे स्टेशन के कमीयों को मांग पत्र नगर विधायक को दिया यात्री सुविधा समिति ने।

गया।रेलवे जंक्शन पर रेल मंत्रालय भारत सरकार के यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष कृष्ण दास, सदस्य अजय यादव सहित समिति के सदस्यों का भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पुष्पगुच्छ एवं भगवान विष्णु का पद चिन्ह एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया है। स्वागत के उपरांत गया रेलवे जंक्शन पर स्टेशन मास्टर के कक्ष में बैठक हुई है।इस बैठक में पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष को रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक मांग पत्र दिया गया जिसमें मांग किया गया कि रेलवे स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर एवं स्कैनर लगाने, बंद फव्वारा को चालू करने, डेल्हा साइड से संकुचित प्रवेश को सुविधाजनक चौड़ा करने, अनियमित समय पर चलने वाली ट्रेनों को नियमित करने, बारिश एवं धूप से बचने के लिए प्रत्येक प्लेटफार्म पर शेड लगाने, लिफ्ट एवं उसके लेटर को नियमित रूप से संचालित करने, प्रत्येक प्लेटफार्म पर शौचालय की उपलब्धता, वेटिंग रूम, प्लेटफार्म, शौचालय एवं स्टेशन परिसर में समुचित सफाई एवम प्रत्येक प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए साफ पेयजल की व्यवस्था करने के साथ-साथ रेलवे के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों जैसे धनिया बगीचा, लोको कॉलोनी, हिंदले कॉलोनी, खरखुरा इंस्पेक्टर कॉलोनी के जीर्ण शीर्ण सड़क के मरम्मत एवं नालियों के सफाई करवाने एवं रेलवे आवासी के मरम्मत कराने एवं रेलवे गुमटी नंबर दो रेलवे ब्रिज से गुमटी नंबर एक से होते हुए स्टेशन तक सड़क की चौड़ीकरण करने की मांग की है।इस मौके पर रेलवे के वरीय अधिकारी अभियंता आरपीएफ के अधिकारी सम्मिलित थे। डॉ कुमार के द्वारा रेल यात्रियों के विषय को गंभीरतापूर्वक लिया गया है। समिति ने आश्वासन देते हुए कहां की रेलयात्री की सुविधा में पीने का पानी पंखा रोशनी, सफाई, सुरक्षा सम्बंधित सभी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी। निरीक्षण के क्रम में पाई गई त्रुटियों को सुधारने और कमियों को पूरा करने का आदेश समिति के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया है। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश,इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित लोहानी, पप्पू चंद्रवंशी, देवानंद पासवान, विकाश कुमार, मनीष कुमार सोनू, रॉकी चन्द्रवँशी, गोपाल चन्द्रवँशी, पंकज लोहनी, गौतम कुशवाहा, धीरू कुमार, प्रशांत कुमार, संतोष सिंह, राजेश चौधरी, सुरेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।