नगर विधायक ने गया- जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

धीरज ।

गया।श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा के लिए गया- जसीडीह- गया के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को बुधवार की देर रात पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार एवं स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बोल- बम, हर-हर महादेव कें जयघोष के साथ रवाना किया गया है। इस बीच पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पवित्र सावन के महीने में सनातन धर्मावलंबियों की आस्था और अगाध श्रद्धा भोलेनाथ के प्रति अगाध रहती है। देवाधिदेव महादेव पर जलार्पण करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार भगवान विष्णु की नगरी गया धाम से बाबा भोलेनाथ की नगरी बैद्यनाथ धाम तक कांवरियों की सुविधा के लिए सीधी स्पेशल ट्रेन चलाई है। इस स्पेशल ट्रेन के चलाए जाने से कांवरियों को यात्रा करने में आसानी होगी। रेल चालक को उनके मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं इसके साथ ही कांवरियों से अपने राज्य के तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ मांगने की अपील की । स्पेशल ट्रेन चलाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है। स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि 03698 गया जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल गया से 5 जुलाई को शुरू की गई है जो 31 अगस्त तक प्रतिदिन 20:55 बजे प्लेटफार्म संख्या 6 से खुलेगी और अगले दिन 5:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वही 03697 जसीडीह- गया श्रावणी मेला स्पेशल 6 जुलाई से 1 सितंबर तक प्रतिदिन 7:45 बजे जसीडीह से खुलेगी और उसी दिन 17:50 बजे गया पहुंचेगी। इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश कुमार, भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित लोहानी, पशु कल्याण प्रतिनिधि विकास कुमार, धीरज रौनीयार अधिवक्ता मुकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष शम्भू यादव,गौतम कुशवाहा, पंकज लोहानी, मनीष कुमार शिवनारायण चंद्रवंशी, राजेश मस्तान, कौशलेंद्र सिंह,विनय जैन, मुन्ना पांडा नागेंद्र,धीरू कुमार सहित रेलवे के अधिकारी एवं भाजपा नेता उपस्थित थे।