स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव गया व औरंगाबाद में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
गया( मगध बिहार )- बिहार के गया व औरंगाबाद में स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया . बताते चलें कि औरंगाबाद जिला स्थित रफीगंज ब्लॉक परिषद मनरेगा और कृषि भवन में शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव पुलिस बल की सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया . औरंगाबाद के परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार थाना अध्यक्ष राम इकबाल यादव सर्किल इंस्पेक्टर एमके चौधरी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट कुमार मुकेश माइक्रो ऑब्जर्वर दीपक कुमार एवं पवन कुमार काफी सक्रिय दिखे . बताते चलें कि मतदान केंद्र संख्या 78 ई किसान भवन शिक्षक निर्वाचन हेतु कुल 219 मत में 194 मत मतदाताओं द्वारा प्रयोग किया गया जिनमें 23 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया . वही पीठासीन पदाधिकारी विश्वजीत निलोफर ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मतदान केंद्र संख्या 78( क )मनरेगा भवन स्नातक निर्वाचन 2023 हेतु कुल 710 में 318 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग मतदाताओं द्वारा किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि 580 पुरुष मतदाता एवं 130 महिला मतदाता थे . मतदान केंद्र संख्या 78( ख) मनरेगा भवन में स्नातक निर्वाचन 2023 चेतू कुल 711 मत में 354 मत डाले गए . जबकि यहां कुल 576 पुरुष एवं 136 महिला मतदाता है . इसी तरह संग आबाद में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 15752 है, जबकि शिक्षक निर्वाचन में मतदाताओं की संख्या 2751 है . इसी तरह गो प्रखंड मुख्यालय परिसर में 3 मतदान केंद्र बनाया गया था जहां मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया . निर्वाचन पदाधिकारी सह दाउदनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी योगेंद्र पासवान ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि स्नातक के कुल1 980 मतों में 1124 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया . वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए 222 मतों में कुल 212 मत डाले गए . मौसम की गड़बड़ी के बावजूद भी मतदाताओं ने कतार वध तरीके से खड़ा होकर शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग किया . इसी तरह गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30 मतदान केंद्र एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 25 मतदान केंद्र सभी प्रखंड परिसर एवं विद्यालय में बनाया गया था . गया के जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस एम ने शेरघाटी प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लेते हुए उपस्थित दंडाधिकारी से पोलिंग प्रतिशत की जानकारी प्राप्त किया . कुल मिलाकर कहा जाए तो शांतिपूर्ण तरीके से सुरक्षा कवच के बीच स्नातक व शिक्षक निर्वाचन का चुनाव संपन्न हो गया .