बिहार सरकार में मंत्री रह चुके स्वर्गीय भोला राम तुफानी के भतीजा तारकेश्वर राम तुफानी का बड़ा दावा कहा एनडीए 400 पार

विशाल वैभव ।

तारकेश्वर राम तुफानी बीजेपी किसान मोर्चा के बगहा जिला प्रभारी है और लगातार जनसंपर्क अपने क्षेत्र में कर रहे हैं इस दौरान श्री तुफानी ने दावा किया कि एनडीए 400पार होगी और राजद, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तेजस्वी यादव बीजेपी पर आरोप लगाते हैं कि बीजेपी दलित विरोधी पार्टी है तो मैं पूछना चाहता हूं कि तेजस्वी यादव ये बताए की जब जमुई में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के माता जी को राजद की रैली में अपशब्दों का प्रयोग किया गया तो राजद और तेजस्वी यादव ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया? बंद करे ये दिखावा ये राजद वाले और बालमिकीनगर की जनता समेत तमाम देश की सम्मानित जनता इनका जवाब देगी तो वही कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए श्री तुफानी ने कहा कि आज राहुल गांधी कह रहे हैं कि बीजेपी संविधान खत्म कर देगी तो राहुल गांधी जवाब दे जब देश में 10साल से एनडीए की सरकार है तो संविधान और आरक्षण खत्म नहीं हुआ तो अब कैसे होगा? श्री तुफानी ने कहा कि कोई भी इस देश मे ऐसा नहीं है जो सविधान और आरक्षण खत्म कर सकें क्योंकि यह लोकतंत्र की जननी है। श्री तुफानी ने दावा किया आज प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी जाति और धर्म के लोगो को मिल रहा है योजनाएं मुस्लिम और हिंदू देख कर नहीं चल रही है सभी को इसका लाभ मिल रहा है चाहे वह 5 किलो राशन हो या 5लाख तक का मुफ्त इलाज हो। तो इसलिए देश की जनता मन बना चुकी है की इस बार एनडीए सरकार 400 पार। क्योंकि बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की पार्टी है और दो विकास पुरुष अब एक साथ है जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो वही देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी है और इन दोनों जोड़ी पर देश की जनता का अटूट विश्वास है।