भीषण गर्मी में विद्यार्थियों को विद्यालय आवागमन में हो रही परेशानी,बीमार पड़ रहे बच्चे

संतोष कुमार .

प्रखण्ड क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है।इसके बावजूद छात्र-छात्राओं के विद्यालय आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शनिवार की सुबह हरदिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हरदिया में पढ़ने वाले एक बच्चे के नाक से खून बहने लगा।जिसको लेकर प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार समेत शिक्षकगण भी काफी परेशान हो गए।हालांकि आनन-फानन में गांव में रहे स्थानीय चिकित्सक से नाक से खून बह रहे बच्चे का इलाज कर उसे पंखा के नीचे कुर्सी देकर बैठाया गया।दवाई लेने के बाद बच्चे की स्थिति में सुधार आई।वहीं प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी से पीड़ित बच्चा कचहरिया डीह के सुनील राजवंशी का पुत्र है,जो दूसरी कक्षा में पढ़ता है।गर्मी के दिनों में दूर से आने-जाने के कारण कई बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कई बच्चे को उल्टी तो कइयों को दस्त आदि की भी समस्या हो रहा है।जिससे बच्चों के अलावे उनके परिजन भी काफी परेशान हैं।ऐसे में कई परिजनों द्वारा शिक्षकों को भी भला-बुरा सुनना पड़ता है।वहीं ग्रामीण चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा भीषण गर्मी में पड़ने वाली छुट्टियां रद्द किया जाना गलत निर्णय है।बिहार सरकार व शिक्षा मंत्री के अलावे अपर मुख्य सचिव के के पाठक को इस बिंदु पर विचार करने की आवश्यकता है।साथ ही कहा कि अबतक गर्मियों में हमेशा छुट्टी मिलते आ रही थी,किन्तु इस बार स्कूलों में छुट्टी नहीं मिलना समझ से परे है।