रामनवमी शोभायात्रा में इस वर्ष 3 लाख से भी अधिक रामभक्त हुए शामिल:-उपेन्द्र कुमार सिंह

धीरज ।

गया।श्री रामनवमी शोभा यात्रा के सफल आयोजन के बाद रामनवमी केंद्रीय समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बतलाया की इस वर्ष का शोभायात्रा में 3 लाख से भी अधिक रामभक्त शामिल हुए है, इस वर्ष आयोजित हुई शोभायात्रा सबसे बड़ा शोभायात्रा हुआ, शोभायात्रा में शामिल मातृशक्ति ने अपनी अहम भूमिका निभाई है जिस प्रकार दोपहर से लेकर अगले दिन सुबह तक शोभायात्रा और झांखी का स्वागत मातृशक्ति ने सड़क पर खड़े होकर के जुलूस में शामिल होकर के कर रही थी वह काफी उत्साहवर्धक था। वही राम भक्तों के स्वागत में शरबत,प्रसाद,जल एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजक से सभी मार्गो पर स्वागतकर्ता राम भक्त कर रहे थे वह भी सराहनीय है, सभी झंडा समितियों ने जिस प्रकार अपनी शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के झांकी,परम्परीक पोषक, परम्परीक सनातनी शस्त्र,अत्याधिक संख्या एवं कई आयोजन को इस शोभायात्रा में शामिल किए वह भी काफी काबिले तारीफ है, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम ने भी इस रामनवमी शोभा यात्रा के सफल आयोजन में सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने का कार्य किए समिति धन्यवाद अर्पित करती है। इस आयोजन को भव्य बनने में एवं जन-जन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मीडिया बंधु एवं भगिनी को भी समिति धन्यवाद अर्पित करती है। इस शोभायात्रा में शामिल गया जिले के कोने-कोने से आए सभी राम भक्तों को एवं देश के कोने-कोने से आए सभी कलाकारों को केंद्रीय कमेटी धन्यवाद अर्पित करती है साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी झंडा समितियों के सदस्यों एवं केंद्रीय कमेटी के सदस्य हो को भी समिति तहे दिल से धन्यवाद अर्पित करती है साथ ही साथ समिति को पुरा विश्वास है कि आने वाले सालों में इस वर्ष से भी बड़ा शोभा यात्रा गयाजी के सभी राम भक्तों द्वारा आयोजित किया जाएगा, इस शोभायात्रा में शामिल 3 लाख से अधिक रामभक्तो को समिति नमन करती है।।