शहर को जाम से निजात के लिए नगर विधायक ने किया सरकार से मांग

धीरज ।

शहर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मांग नगर विधायक ने किया

गया।बिहार विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प के दौरान गया शहर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के द्वारा गया में जाम से निजात पाने के लिए गया बोधगया रोड घुघरी टांड़ एवं, सिकड़िया मोड से रामपुर होते हुए गया रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराने के लिए मांग किया गया डॉ कुमार गया शिक्षक निर्वाचन एवं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में व्यस्तता के कारण आज बिहार विधानसभा में इस मामले को विधायक जनक सिंह अधिकृत करते हुए प्रश्न पूछने के लिए अधिकृत किया गया था।जिसका जवाब बिहार सरकार के मंत्री कुमार सर्वजीत ने जवाब देते हुए कहा बोधगया से घुघरी टांड़ तक एनएच 82 के तहत फोरलेन का प्रस्ताव सरकार बनाकर भेजेगी एवं सिकड़िया मोड से रामपुर होते हुए गया जंक्शन तक एनएच 83 तक कार्रवाई की जा रही है मंत्री के जवाब से संतुष्ट ना होते हुए माननीय सदस्य जनक सिंह के द्वारा कहा गया की गया मैं फ्लाईओवर की बात की जा रही है जिसका सरकार जवाब दें ना कि सरकार क्या कर रही उसका जवाब ना दे सरकार के जवाब से असंतुष्ट हुए प्रेम कुमार ने कहा जाम से निजात के लिए फ्लाईओवर की बात कर रहा हूं सरकार से मांग करता हूं उपरोक्त स्थानों पर के साथ-साथ धनिया बगीचा से रेलवे गुमटी तक राय काशीनाथ मोड़ से होते हुए समाहरणालय जीबी रोड से रामशिला मोड़ तक बाईपास मोड़ से चांद चौरा होते हुए कोइरीबारी होते जीबी रोड तक एवं आर ओ बी के लिए 3 स्थान पर जो चयन किया गया मां बागेश्वरी गुमटी गया प्रेतशिला रोड पर गया पटना रोड चाकंद गुमटी पर आर ओ बी के लिए बिहार सरकार भारत सरकार के पास प्रस्ताव बनाकर भेजें मेरा गैर सरकारी प्रस्ताव गयाजी के हित में है।