औरंगाबाद में भव्य तरीके से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव के अवसर पर निकाला गया विशाल जुलूस

विश्वनाथ आनंद ।
* गाजे-बाजे, ढोल -नगाड़े, हाथी- घोड़ा व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ,हनुमान के भव्य मूर्ति के साथ निकाला गया जुलूस
* पुलिस छावनी के बीच निकाला गया रामनवमी का भव्य जुलूस
औरंगाबाद( मगध बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर पुलिस छावनी के बीच एवं ढोल- नगाड़े, हाथी -घोड़ा तथा भगवान श्री राम की जयघोष और महावीरी पताको के साथ भव्य तरीके से श्री राम भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा जुलूस का प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया . इस दौरान काफी संख्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भक्तों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी . इस दौरान भक्तों श्रद्धालुओं ने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं हनुमान की भव्य मूर्ति का भी प्रदर्शन किया . तथा हनुमान को तथा कैदी को किस तरह बंदी बनाया गया था उससे भी दर्शाया गया . श्री राम भक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के गुणों एवं आचरण को जीवन में उतारने की प्रेरणा लेते हुए उनकी जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला . जुलूस कार्यक्रम के दौरान श्री राम भक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भजन को गुणगान करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से बजाकर झूमते रहे . वहीं प्रशासन की गाड़ियां जुलूस के साथ सड़कों पर दौड़ती रही . कई स्थानों पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सड़कों पर पैदल मार्च करते रहे . चौक- चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती सुरक्षा के दृष्टिकोण से की गई थी . कुल मिलाकर कहा जाए तो पुलिस छावनी के बीच औरंगाबाद में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया . जिला प्रशासन ने औरंगाबादवासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मोत्सव पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है .