रामनवमी को लेकर रजौली में भव्य शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

संतोष कुमार ।

लाखों श्रद्धालुगण के जय श्रीराम के जयघोष से गुंजा क्षेत्र ।

प्रखण्ड मुख्यालय में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में नीचे बाजार स्थित राज शिवालय मंदिर से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई।जिसकी अध्यक्षता बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक पिन्टू वर्मा ने की।शोभायात्रा में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक गुंजन सिंह भी शामिल हुए।इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्ति माहौल में डूब गया।शोभायात्रा विगत वर्षों की तुलना में काफी भव्य रहा।शोभायात्रा में लाखों लोग मौजूद रहे।इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर बीडीओ अनिल मिस्त्री,सीओ अनिल प्रसाद,बीपीआरओ राजन कुमार,बीडब्लूओ अभिषेक आनन्द,आरओ रश्मि प्रिया,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी,अपर थानाध्यक्ष सह एसआई नरोत्तम के अलावे अन्य महिला व पुरुष पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।शोभायात्रा से पहले सभी पदाधिकारियों व मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री कैलाश विश्वकर्मा,बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू व जिला संयोजक दिवाकर कुमार,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद चन्द्रवंशी,भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य समेत दर्जनों गणमान्य लोगों को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं द्वारा भगवा व श्रीराम नाम का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।शोभायात्रा में रामगढ़ का भांगड़ा ने श्रद्धालुओं का मनमोह लिया।शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ राज शिवालय मंदिर से संगत चौक होते हुए थाना तक पहुंचा,थाना से संगत मोड़,ड्योढ़ी,बजरंगबली चौक होते हुए न्यू बायपास पहुंचा,न्यू बायपास से पुनः पुरानी बस स्टैंड होते हुए सती स्थान व सती स्थान से जगजीवन नगर से राज शिवालय मंदिर के पास समापन हुआ।विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं व प्रशासन के सहयोग से रामनवमी शोभायात्रा शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनीष सिंह उर्फ कुमार मनीष देव,प्रखण्ड मंत्री विमल राजवंशी,प्रखण्ड मीडिया प्रभारी संतोष कुमार वर्मा,नगर अध्यक्ष धनन्जय वर्णवाल,नगर उपाध्यक्ष अरविन्द विश्वकर्मा व नगर मंत्री सुनील कुमार,बजरंग दल के प्रखण्ड सहसंयोजक संदीप वर्मा,सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह,प्रखण्ड स्तरीय महाविद्यालय प्रमुख सानू साव, बलोपासना प्रमुख न्यूटन कुमार,नगर संयोजक चन्दन तांती,नगर सह संयोजक अनुज यादव व बिट्टू कुमार,नगर मिलन केंद्र प्रमुख उज्ज्वल कुमार,नगर सुरक्षा प्रमुख रोहित कुमार,हरदिया पंचायत के संयोजक अनुज कुमार,सह संयोजक अमित कुमार एवं सुरक्षा प्रमुख निर्भय सिंह,भाजपा नेता रंजन कुमार बब्लू,बंटी सिंह के अलावे हजारों श्रद्धालुगण मौजूद रहे।