प्रधानमंत्री एवम् गृहमंत्री का कांग्रेस पार्टी, युवा कांग्रेस ने फूंका पुतला

मनोज कुमार ।
कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, जनप्रिय, लोकप्रिय, ईमानदार, विपक्ष राहुल गांधी जी द्वारा 45 दिनों पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए भाषण का ब्योरा लेने दिल्ली पुलिस के उनके आवास पर जाने से आक्रोशित कांग्रेस पार्टी , युवा कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता ने गया में स्थानीय टावर चौक पर प्रधानमंत्री एवम् गृहमंत्री का पुतला फूंका।
इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू , पूर्व विधायक मो खान अली, भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार त्रिपाठी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार,जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, मो मुशा, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, विनोद उपाध्याय, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, टिंकू गिरी, मो शमीम, मुन्ना मांझी, कुणाल कांत, सन्नी उजाला, नीरज कुमार, सोभित कुमार, मुजम्मिल,विक्की कुमार , आदि ने कहा की आखिर मोदी सरकार क्या सोचती है की वे जब चाहे कांग्रेस पार्टी के नेता के घर पर पुलिस भेज सकते है ? कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उल्लेखित बातो का जवाब नियमानुसार देंगी, इसमें इतना आपाधापी क्यों। राहुल गांधी जी देश की महिलाओ के मान सम्मान, सुरक्षा के लिए हमेशा आवाज उठाने का काम किए है चाहे वो हाथरस, कठुआ कोई भी कांड हो।
नेताओ ने कहा की दिल्ली पुलिस के पीछे सरकार है , लेकिन कांग्रेस पार्टी सरकार से डरने वाली नही है।
नेताओ ने कहा की देश की 140 करोड़ जनता इस बात को बाखूबी समझ रही है की अडानी प्रकरण की जे पी सी जांच की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी की संसद से सड़क तक की धारदार आंदोलन, भारत जोड़ो यात्रा की व्यापक सफलता एवम् राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई मोदी सरकार तरह, तरह के हथकंडे अपना रही है।
नेताओ ने कहा आज गृह मंत्रालय दर्जनों ठग, गलत लोग, एवम् अपनी स्वार्थ सिद्धि हेतु वाई, तथा जेड श्रेणी सुरक्षा मुहैया कराए हुए है, जिसकी कलाई खुलने पर जवाब नही जूट रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी से इतनी घबराहट है की बेवजह पुरानी वक्तव्य को लेकर कभी राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा जी को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी, तो अब भारत जोड़ो यात्रा के 45 दिन पुराने वक्तव्य पर राहुल गांधी जी के घर पर पुलिस भेजने की गलत हरकत से संपूर्ण देशवासी आक्रोशित है।