फुटपाथी दुकान के चलते परैया बाजार में रहा घंटो जाम में नजर आए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की गाड़ी

प्रेम कुमार ।
परैया प्रखण्ड स्थित मुख्य बाजार परैया में आए दिन जाम देखने को मिलता हैँ मंगलवार को परैया बाजार में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम देखने को मिलता हैँ जिससे आने जाने वाले लोगो को समस्या का सामना करना पड़ता हैँ लेकिन यहाँ के अंचला अधिकारी व थाना अध्यक्ष या जनप्रतिनिधियो के द्वारा किसी प्रकार के कोई अच्छा पहल नहीं लिया जाता है
जिससे लोगो की समस्या दूर हो सके मांगलवार को तो यह भी देखने को मिला की उस जाम में परैया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का भी गाडी जाम में नजर आया और जाम हटने का उन्होंने भी काफ़ी देर इंतजार किया तब जाकर जाम से छुटकारा मिला और बालू उठाब काफ़ी मात्रा में हो रहा हैँ जिस से हाइवा अधिक परैया- गुरारू मुख्य मार्ग में चल रहा हैँ इसके कारण और जाम लग जा रहा हैँ एवं परैया बाजार में फुटपाथी दुकान इतना हैँ जाम लगना स्वाभाबिक हैँ अंचला अधिकारी केशव किशोर के द्वारा अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया तो जाता हैँ लेकिन उसका कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाता हैँ।