राजद के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र चौधरी ने अपने समधी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Image 2025-04-15 at 10.50.14 AM

विशाल वैभव ।

राजद के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र चौधरी के समधी का निधन होने पर सैकड़ों लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दी श्रद्धांजलि।भागलपुर सुल्तानगंज* राजद के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र चौधरी के समधी चन्द्रशेखर प्रसाद का निधन होने पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पार्थिक शरीर पर माल्यार्पण करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दी गई/इस मौके पर भारी संख्या में काफी भीड़ देखी गई।

आपको बताते चलें कि राजद के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र चौधरी के बड़े पुत्र पारा कांडों में जो अपना योगदान दिये इनके शशुर का निधन होने समाज के लोग एकजुट होकर शोक संवेदना व्यक्त करते इनके पार्थिक शरीर को कंधा देते हुए सुल्तानगंज के श्मशान घाट में दाह संस्कार किया गया/शोक संवेदना व्यक्त करनेवाले समाज के सुंदर पंडित,मनोज राम, अन्नु पाल,शुभम चौधरी,चंदन गुप्ता सहित इत्यादि लोगों शामिल है / इस दौरान सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।