संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब के दी गई श्रंद्धाजलि

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।भारत के संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 134वी जयंती पर सोमवार को गया जिला पश्चिमी कार्यालय में उनके चित्र पर माला अर्पण, दिप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर गया जिला पश्चिमी के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ़ चिंटू सिंह ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा की बाबा साहब समाज में कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सामाजिक समरसता, एकता और मानवाधिकारों के लिए समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके चित्र पर माला अर्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने वालों में जिला मंत्री अशोक कुमार सिंह एवं अरुण चंद्रवंशी, नगर अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, राम जय सिंह, विनय प्रसाद, राजेश सिंह, मुरारी प्रसाद सिंन्हा, आनंद कुमार, प्रभात गुप्ता, अशोक लाल, संतोष कुमार, निक्कू कुमार, संजीव कुमार, शंकर सिंह, रामप्रवेश दास, किशोरी दास, कृष्णकांत चौधरी के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे। इसके पूर्व नगर अध्यक्ष राधेश्याम सिंह के अध्यक्षता में शहर के कई बूथों पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।