टेउसा में धूमधाम से मनाया गया भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- गया जिला के अतरी प्रखंड के टेउसा में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वाँ जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। टेउसा समाज विकास संगठन के मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने बताया कि भीमराव अंबेडकर के विचारों से अवगत कराया कि शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो एवं उनके विचार एवं मार्गदर्शन में जीवन में आगे बढ़ने का याद दिलाया।
अम्बेडकर जयंती को लेकर उपथु से रैली शुरू कर डिहुरी,पाली, टेउसा, माफा होते हुए अतरी प्रखंड परिसर में समापन किया गया। इस अवसर पर टेउसा में सभी का धूमधाम से स्वागत एवं शरबत पानी का प्रबन्ध किया गया। इस समारोह में अतरी क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर जयंती समारोह में शामिल हुए और अपने -अपने विचारों से सभी को अवगत कराया। मौके पर मौजुद जिला परिषद दिनेश यादव, बैजनाथ चौधरी 20 सूत्री सदस्य, छोटु चौधरी, दीपक गुप्ता, अनिल चौधरी,जर्मनी पासवान,लाल बाबू, मुन्ना सिंह, विजय सिंह, रामानन्द चौधरी एवं अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।