बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पतंजलि संस्थान ने मनाया जयंती समारोह

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-सामाजिक समरसता एवं समानता का मूलमंत्र देने वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ‘भारत’ के संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पतंजलि संस्थान ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. वही तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. उपस्थित लोगों ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिये समर्पित कर दिया। एक महान दार्शनिक, राजनीतिज्ञ, न्यायविद् एवं समाज सुधारक थें। बाबा साहेब के आदर्शों एवं संदेशों को आगे बढ़ाने का प्रयास निरंतर पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज एवं पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है। सामाजिक न्याय से लेकर योग आयुर्वेद स्वदेशी भारतीय गुरुकुल परंपरा एवं उनसे जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है। उनके सिद्धांतों को मजबूत करने की दिशा में पतंजलि संस्थान का यह बड़ा कदम है।
आज के मुख्य आयोजन में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी विनोद आर्य भारत स्वाभिमान कोषाध्यक्ष भाई अवधेश जी सक्रिय योग शिक्षक रूप में सेवा दे रहे भाई राजू गुप्ता जी पतंजलि योग समिति जिला सह प्रभारी भाई लुटन जी जिला संवाद प्रभारी भाई भोला जी पतंजलि योग समिति नगर अध्यक्ष भाई अभयानंद गिरी जी आदरणीय जनेश्वर जी सीताराम जी सिद्धेश्वर जी राम प्रसाद जी शंभू जी सहित अन्य सभी पतंजलि परिवार से जुड़े सदस्यों ने बाबा साहब के तैलय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए.