चंद्रवंशी समाज की दो नाबालिग बेटियों के साथ हुई अमानवीय घटना पर ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन ने किया विरोध

WhatsApp Image 2025-04-14 at 4.55.26 PM

-पीड़ित परिजनों को सहायता देने की सरकार से किया मांग .
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार)-ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन (AICYA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना अंतर्गत सत्तर धनाव गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में बिहार प्रदेश प्रभारी मंतोष कुमार, औरंगाबाद जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार, तथा संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि संगठन उनके साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहेगा।ज्ञात हो कि विगत दिन धनाव गांव में चंद्रवंशी समाज की दो नाबालिग बहनों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अमानवीय एवं अनैतिक व्यवहार किया गया था, और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई.इस घटना की जानकारी मिलते ही ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने कड़ा संज्ञान लिया और इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना करार दिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रमोद सिंह ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करता है, तो संगठन एक बड़े आंदोलन की ओर कदम बढ़ाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को डराने या दबाने की कोशिश की गई, तो इसका गंभीर प्रतिरोध किया जाएगा।प्रदेश प्रभारी मंतोष कुमार ने प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा और न्याय दिलाया जाए।जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने चिंता जताते हुए कहा कि औरंगाबाद जिले में इस प्रकार की अमानवीय घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो समाज की शांति व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती हैं।मौके पर उपस्थित श्री अमित कुमार ने कहा कि समाज में किसी भी असहाय परिवार पर अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और प्रशासन को इसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे, जिनमें मुख्य रूप से विकास कुमार चंद्रवंशी (राष्ट्रीय प्रवक्ता), विकी चंद्रवंशी, अंचन कुमार, अभिषेक चंद्रवंशी, अंकज चंद्रवंशी, राज कुमार, मुना चंद्रवंशी, सनी कुमार, बिकाश कुमार, अभिषेक कुमार, रमाधार सिंह, राजेश कुमार, चंदन कुमार समेत अन्य सक्रिय कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल थे.