गया समाहरणालय में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक संपन्न

WhatsApp Image 2025-03-24 at 9.27.51 AM

-गया टिकरी नगर परिषद के अध्यक्ष अजहर इमाम ने कई मांग की मुद्दे को उठाया.
विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार) -गया समाहरणालय गया में जिला स्तरीय समन्वय एवम अनुश्रवण समिति “दिशा” की बैठक समपन्न की गई। बैठक श्री जीतन राम माँझी ,माननीय मंत्री -सूक्ष्म ,लघु एवम मध्यम उधोग,भारत सरकार सह अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय एवम अनुश्रवण समिति दिशा सह अध्यक्ष संसद सदस्य सड़क समिति गया कि अध्यक्षता में कई गयी।
उक्त बैठक में गृह जिला से सम्बंधित सांसद ,विधायक व सम्बंधित क्षेत्रीय एमएलसी, विधायक, सांसद शामिल थे।

बैठक में टिकारी नगर व टिकारी विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित विषयों पर चर्चा कर जनहित में मांगों को उठाया गया। इस संबंध में टिकारी नगर परिषद के अध्यक्ष अजहर इमाम ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि ऐसा भी देखा गया है ,की पूर्व के बैठक में पिछले बार माँग किये गये विषयो को शामिल नहीं किया गया था,उम्मीद करता हूँ इस बार हमारी मांगो का अवलोकन कर अमल में जरूर लाएंगे।

You may have missed