शहीद ए आजम भगत सिंह एवं उनके दो साथियों राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस मनाने की तैयारी पूरी- सत्येंद्र कुमार

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार )-शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं उनके दो साथियों- राजगुरु और सुखदेव का दाऊदनगर में शहादत-दिवस मनाने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । ज्ञातब्य हो कि इसी दिन 23 मार्च 1931 को क्रान्तिकारी- शहीद भगत सिंह और उनके साथ शहीद दो साथियों- राजगुरु एवं सुखदेव ने आजादी की लड़ाई में अपना वह महान बलिदान दिया था ; जिसके कारण देश की आजादी लगभग उसी वक्त तय हो गई थी ; जब उन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदों को चूमकर अपने गले में डाले थे !यह विदित हो कि इस ‘शहादत-दिवस समारोह’ का आयोजन अरविंदो मिशन स्कूल,दाऊदनगर के प्रांगण में किया जाना है जिसमें इस शहर के कई गणमान्य लोग भाग लेने वाले हैं । इस समारोह का उद्घाटन भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य- कॉमरेड अनवर हुसैन करेंगे । इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्थानीय स्तर पर मौजूद अन्य प्रसिद्ध सामाजिक-राजनीतिक हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है । इनके अलावा स्थानीय शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों,शिक्षा-प्रेमियों एवं अन्य स्थानीय गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय छात्र-नौजवानों एवं अन्य आम नागरिकों के भी शामिल होने की संभावना है । संस्थान के सदस्यों ने आज समीक्षा के क्रम में यह तय किया कि कार्यक्रम से संबंधित अन्य बची-खुची तैयारियां भी शीघ्र पूरी कर ली जाए ।