वैश्य सभा के जिला अध्यक्ष सहित शिष्टमंडल के सदस्यों ने विगत दिन मल्हेया बाजार में घटित घटना पर किया चिंता जाहिर

WhatsApp Image 2025-03-20 at 6.46.45 PM

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी( बिहार)- टेकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हेया बाजार में पिछले दिनों हुए गोलीबारी की घटना से व्याप्त दहशत से चिंतित होकर मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता सहित समाज शिष्टमंडल के सदस्यों ने मल्हेया बाजार में पीड़ित परिवार के परिजनों एवं वहां के ग्रामीणों से घटना की जानकारी प्राप्त किया एवं वैश्यों पर हुए गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा प्रकट की.

जिला अध्यक्ष सहित समाज के अन्य लोगों ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द घटना में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग किया. इस शिष्टमंडल में वैश्य चेतना समिति टेकारी अनुमंडल के सचिव अमित कुमार, खजुरी पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, पंकज गुप्ता, विवेक गुप्ता, सूरज कुमार, सुरेश जी,दीपक कुमार, संजय जी सहित कई लोग शामिल हुए.

You may have missed