मां तारा नगरी केसपा ग्राम में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं मां तारा महोत्सव की तैयारी जोरों पर- हिमांशु शेखर

WhatsApp Image 2025-03-19 at 7.39.06 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार) – मां तारा नगरी केसपा ग्राम में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं मां तारा महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। इस यज्ञ का आयोजन 23 मार्च से प्रारंभ होकर 29 मार्च तक है l यज्ञ के सफल संचालन के लिए यज्ञ समिति का गठन किया गया है। मुजफ्फरपुर के कलाकारों द्वारा मां तारा देवी मंदिर के प्रांगण में यज्ञशाला का निर्माण कार्य संपन्न हुआ है, एवं भक्तों की सहूलियत के लिए सौंदर्यकरण कार्य किया जा रहा है। धर्मगुरु स्वामीपुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में यज्ञ संपन्न किया जाएगा।

यज्ञ को लेकर आसपास के गांव में उल्लास का वातावरण है। आज संपूर्ण गांव एक परिवार के रूप में नजर आ रहा है। धार्मिक आयोजन से समाज में भाईचारा और प्रेम बढ़ता है।महर्षि कश्यप की तपोभूमि माँ तारा नगरी केसपा में पहली बार चैत्र नवरात्र की अष्टमी 5 अप्रैल को मां तारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के चर्चित कलाकार कमल वास एवं अभिषेक तिवारी अपनी भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति करेंगे।

You may have missed