बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन कर बिहार की समृद्धि की प्रार्थना की

विशाल ।
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के खाटू श्याम जी के पावन धाम में दर्शन किए। इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, युवा नेता ललन कुमार और शिवांश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।सभी नेताओं ने बाबा श्याम के चरणों में शीश झुकाकर गया जी सहित समस्त बिहार औरदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने बाबा श्याम से समाज में भाईचारा, विकास और तरक्की की राह प्रशस्त करने का आशीर्वाद मांगा।
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने इस दौरान कहा कि खाटू श्याम जी की कृपा से हम सभी को समाजसेवा और राष्ट्रहित के कार्यों को आगे बढ़ाने की शक्ति मिलेगी। इस धार्मिक यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भाजपा नेताओं ने भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की और भजन-कीर्तन में भाग लिया।यह यात्रा सामाजिक और धार्मिक एकता का संदेश देते हुए धार्मिक आस्था को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।