घायल अजीत कुमार मिश्रा और सरोज कुमार मिश्रा ने औरंगाबाद जिला प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की

मनोज कुमार ।
गया शहर के बंगला स्थान निवासी अजीत कुमार मिश्र और उनके औरंगाबाद के थाना माली गांव, करहरी निवासी मंझला भाई सरोज कुमार मिश्र को उनके ही भाई संजय नाथ मिश्र और प्रेमचंद कुमार मिश्र, अभिनंदन मिश्र,अविनाश मिश्र, अभिषेक मिश्र, सौरभ मिश्र एकजुट होकर लोहे के रॉड से और लाठी डंडे व,लात घुसे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल अजीत कुमार मिश्र और सरोज कुमार मिश्र की अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में इलाज की जा रही है। घायल अजीत कुमार मिश्र ने बताया कि वह अपने घर औरंगाबाद जिले के करहरी गांव मँझले भाई सरोज कुमार मिश्र गांव के लोगों से मिलने होली के दिन गए हुए थे।
लोग से मिलने जुलने के दौरान संजय नाथ मिश्र और उपरोक्त सभी लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट के दौरान भाई सरोज कुमार मिश्र को लोहे के रॉड से सिर पर और शरीर पर भी कई जगह प्रहार कर दिया जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए, फिर भी उन्हें लात घुसे व रॉड ,लाठी डंडे से मारते रहे।उन्होंने बताया जब वह छुड़ाने गए तो उन पर भी रिवाल्वर के बत से भाई संजय नाथ मिश्र ने प्रहार कर दिया जिससे उनके हाथ का अंगूठा में फ्रैक्चर हो गया। घायल अजीत कुमार मिश्रा और सरोज कुमार मिश्रा ने औरंगाबाद जिला प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।