मटका फोड़ने को लेकर दो समुदायों में जमकर वरसे इट पथर पहुँचे गया सिटी एसपी

WhatsApp Image 2025-03-17 at 6.34.01 PM

चंदन मिश्रा ।

दोनो समुदायों के साथ हुआ बैठक दो को लिया गया हिरासत में।

शेरघाटी।शहर के लोहाटोली मोहल्ले में मटका फोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर चली इट पथर मौके पर पहुंची शेरघाटी थाने की पुलिस बता दे की रविवार के देर शाम मटका फोड़ने को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक या दो लोग घायल हो गए हैं,घटना के जानकारी मिलते ही पहुंची शेरघाटी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है,घटना के जायजा लेने पहुँचे गया सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशिक दोनो समुदाय के लोगो के साथ शेरघाटी थाना में बैठक किया उक्त दौरान उन्होंने लोगो को बताया कि त्योहार में खलल देने वालो की खैर नही साथ ही आपसी मिलजुल के साथ रहे उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति आपसी सौहार्द को बिगड़ने का काम करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लगातार तकरीबन 3 घंटे के चले बैठक के बाद आपस में लोग आपसी मिलजुल से रहने को कहा गया,इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि रास्ते व मटका फोड़ को लेकर विवाद में दो पक्ष के लोग आपस में झगड़ा कर लिए थे जिसकी समझौता कर ली गई है।
वैसे लोग नहीं बक्शे जायेंगे जो शरारती तत्व के लोग हैं जो आपसी सौहार्द को बिगड़ते हैं उसके खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी,
बैठक के दौरान गया एडीएम शेरघाटी एसडीओ के अलावा शेरघाटी 2 डीएसपी थानाध्यक्ष अजीत कुमार समेत शहर के कई गैनीवन लोग भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह नगर परिषद प्रतिनिधि पवन किशोर सिंह गूगन सिंह,प्रमोद वर्मा,मो. रिजवान,वसीम अकरम के अलावे दोनों समुदाय से कई लोग शामिल थे।

You may have missed