जीबीएम कॉलेज में अबीर लगा कर मनायी गयी होली

WhatsApp Image 2025-03-12 at 7.12.04 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में रंगोत्सव होली के अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी की उपस्थिति में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने एक दूसरे को लाल, हरे, गुलाबी, नीले, पीले रंगों के अबीर लगा कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने भी सभी शिक्षक/शिक्षकाओं को अबीर लगाकर आशीर्वाद लिया। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ बाउरी ने कहा कि होली का पर्व हमें अतीत के सारे गिले-शिकवे भूल कर अपनत्व के नये रंगों में रंग जाने का संदेश देता है।

रंगोत्सव में डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ नगमा शादाब, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ बनीता कुमारी, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ प्यारे माँझी, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ वीणा कुमारी जायसवाल, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ आशुतोष कुमार पांडेय, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, सुनील कुमार, अजीत कुमार, अजय कुमार, आनंद कुमार आदि की उपस्थिति रही।