होली मिलन समारोह में उड़ा अबीर-गुलाल, पारंपरिक गीत- नृत्य का आयोजन

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज। बिक्रमगंज शहर के आरा रोड स्थित साईं उत्सव हाल के समीप अनुमंडल स्तरीय पत्रकारों का होली मिलन समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। आयोजित समारोह में उपस्थित विभिन्न प्रखंड एवं पत्र पत्रिकाओं तथा सोशल मीडिया के पत्रकारों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया एवं एक दूसरे को गले लगा कर होली की शुभकामना दिया। समारोह के आयोजक समाजिक कार्यकर्त्ता घनश्याम सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी सौहार्द एवं स्वच्छ दायित्व निर्वहन का बोध कराता है। इस भौतिकवादी युग में त्योहारी सूझबूझ भी गौड़ पड़ते जा रहा है। ऐसे में समाज के बुद्धिजीवियों को पथ प्रदर्शक के रूप में आगे आना चाहिए। उपस्थित जिला पार्षद प्रभाष चंद्र ने शुभकामना देते हुए आयोजन के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किया।

वहीं घनश्याम कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों और कलाकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर अबीर-गुलाल लगाते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष भंडारी ने किया। इस अवसर पर पारंपरिक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। मौके पर पत्रकार नरेंद्र सिंह, पार्थसारथी पांडेय, राजेन्द्र सिंह, चंद्रमोहन चौधरी, सुनिल सिंह, प्रमोद टैगोर, संतोष चंद्रकांत, संजय पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, रवि रंजन, जयप्रकाश शर्मा, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, शिवेश कुमार, बीरेंद्र शर्मा, जयराम सावंत, अशोक सिंह, राजू पाठक, दिनेश पांडेय, कमला कांत दूबे, बच्चन, राजू दुबे, बिपिन बिहारी, दुर्गेश किशोर तिवारी सहित अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।