गला मिलने निकले हैं- मोहम्मद अबरार

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)-
आज होली मनाने निकले हैं l
रंग अबीर लगाने निकले हैं ll
मगर यह भी ख्याल रहे तुम्हें l
हम भी जुम्मा बनाने निकले हैं ll
वाद नमाज रंग अबीर लगाओ l
हम भी खुशियां मनाने निकले हैंll
रहे मजहब का ख्याल सबको l
अमन शांति हम मनाने निकले हैंll
दिल से गले लगाओ सभी को l

गांव घर रिश्ता निभाने निकले हैं ll
मनाओ मोहब्बतें के साथ यह पर पर्व l
हम भी होली जुम्मा मनाने निकले हैं ll
करो परहेज नमाजी से तुम भी l वाद नमाज लगा लगाने निकले हैंll
जश्न ने होली हम मनाकर रहेंगे l
मोहब्बत का पैगाम देने निकले हैं ll
ईद होली में गला मिलते रहे हम l
अबरार रस में वफ़ा निभाना निकले हैं ll
मोहम्मद अबरार ,( टिकारी) बिहार .