नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार में अपराधियों का बोलवाला- कांग्रेस

WhatsApp Image 2025-03-11 at 8.17.28 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया (बिहार)- बिहार के सुशासन कहे जाने वाले नीतीश सरकार मे इन दोनों अपराधियों का बोलबाला है. उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मिठ्ठू सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे. उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि विगत दिन भारतीय सेना में हवलदार पद पर कार्यरत गया जिला टिकारी प्रखंड के पूरा गांव निवासी प्रवीण शर्मा जो छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे, जो बीते गुरुवार की रात्रि अपने घर से मोटरसाइकिल से टिकारी किसी काम से जाने के क्रम में रास्ते में श्मशान गांव के पास मामूली बात को लेकर अपराधियों द्वारा बेरहमी से पिटाई कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया तथा गया के मिलिट्री अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की रात मौत होने की घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने गया टावर चौक पर प्रदर्शन कर सुशासन की सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर इस घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा देने की मांग किया है।

मांग करने वालों में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, टिंकू गिरी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद समद, साधु शरण सिंह, प्रदीप शर्मा, विद्या शर्मा, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार आदि ने कहा कि नीतीश की सुशासन की सरकार में जब भारतीय सेना के जवान भी सुरक्षित नहीं है, तो आमजनों की हालात का कहाना ही क्या है।नेताओ ने स्थानीय पुलिस एवं 112 पुलिस की ढुलमुल रवैय्या पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस को गुरुवार की रात्री से ही घटना की सूचना देने के बाद भी सेना के हवलदार प्रवीण शर्मा की तीन दिनों के बाद हुई मृत्यु के बाद एक्शन में आना बेहद चिंतनीय बात है।नेताओ ने कहा कि बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी सेना के हवलदार प्रवीण शर्मा की मृत्यु पर गहरी सम्वेदना व्यक्त किया तथा गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा एवं प्रखंड अध्यक्ष नाथून पासवान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को टिकारी प्रखंड के पूरा गांव का दौरा कर पूरा रिपोर्ट प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी को सौपने का दिशानिर्देश दिया है।नेताओ ने राज्य सरकार से शहीद प्रवीण शर्मा की आदमकद प्रतिमा टिकारी अनुमंडल कार्यालय परिसर में लगाने, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी तथा 01 करोड़ मुआवजा देने की मांग की है।