सोन नदी के तट के किनारे पुलिस ने एक शराब भट्ठी किया ध्वस्त

135 लीटर देशी महुआ शराब और तीन बाइक बरामद
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज। कछवां थाना क्षेत्र के बालदेव टोला के पास सोन नदी के तटीय क्षेत्र में छापेमारी कर कछवां पुलिस ने एक शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया तथा वहां से 135 लीटर देशी महुआ शराब, शराब बनाने की सामग्री तथा तीन बाइक जब्त किया गया। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बालदेव टोला के समीप सोन नदी के तटीय इलाके में देशी महुआ शराब निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस छापेमारी शुरू की। इस दौरान पाया गया कि कुछ लोग शराब बनाने का काम कर रहे है। धंधेबाज पुलिस को आते देख भाग निकले। धंधेबाजों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। पुलिस वहां पहुंच कर भट्ठी ध्वस्त कर दी। वहां से 135 लीटर देशी महुआ शराब और तीन बाइक बरामद किया गया। इस मामले में धंधेबाजों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।