राष्ट्रकवि दिनकर की पुण्य स्मृति में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन.

WhatsApp Image 2025-03-10 at 8.25.41 PM

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार )- राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन जगजीवन महाविद्यालय गया के सभागार में 26 और 27 अप्रैल को किया जाएगा lयह आयोजन माँ निर्दोष सेवा केंद्र, मगध विश्वविद्यालय का हिंदी विभाग एवं जगजीवन महाविद्यालय के आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में किए जाना है।इस कार्यक्रम के दौरान देशभर के दो सौ प्रबुद्ध जनों को साहित्य, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा l

कार्यक्रम के दौरान दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा विभागाध्यक्ष प्रो सुरेश चंद्र द्वारा लिखित पुस्तक “संवाद के उजाले में” एवं रामेश्वर उच्च विद्यालय, बेलागंज के प्राचार्य अबरार आलम द्वारा लिखित पुस्तक “अल्फाज का सफर” का विमोचन किया जाना सुनिश्चित है l इस कार्यक्रम में देश भर के साहित्यकार , कवि एवं शोधार्थी आयेंगे एवं स्कूली बच्चों को राष्ट्रकवि दिनकर की लिखी हुई कविताओं का काव्य पाठ करने का अवसर प्रदान किया जाएगा l

You may have missed