अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह

VISHAL .
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, बिहार प्रदेश के द्वाराअंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य महिला सम्मान एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन मैत्री मैरिज हॉल में संपन्न हुआ, कार्यक्रम का आयोजक राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा द्वारा किया गया।इस विशेष अवसर पर समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पूर्व सांसद रामजी मांझी भाजपा जिला अध्यक्ष पूर्वी विजय मांझी नवादा विधि कॉलेज के सचिव श्रीमती कलादेवी ठाकुर गौरव सिंहभाजपा नेता अखोरी निरंजन प्रसाद शंभू केसरी अनिल शर्मा उपस्थित रहे, साथ ही शहर के अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे। समारोह में महिलाओं के सम्मान और उनके योगदान को सराहते हुए उन्हें विशेष रूप से अंग वस्त्र और फूलों की माला देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने महिलाओं की समाज में बढ़ती भूमिका, उनके अधिकारों और सम्मान की रक्षा को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों ने महिलाओं के सम्मान को प्राथमिकता देने और समाज में उनकी स्थिति को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं का सम्मान करना केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि समाज की वास्तविक प्रगति का संकेत है। उन्होंने कहा कि महिलाएं केवल परिवार की धुरी ही नहीं, बल्कि समाज के निर्माण में भी समान रूप से योगदान देती हैं।इसके साथ ही, होली के पावन अवसर पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विशेष रूप से विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी, जिससे माहौल और भी उल्लासमय हो गया।
कार्यक्रम में महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ समाज में उनके योगदान को लेकर जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन राणा रणजीत सिंह ने यह संकल्प लिया कि वे आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में महिलाओं के अधिकारों और उनके सम्मान को लेकर जागरूकता बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और समाज के प्रत्येक व्यक्ति से महिलाओं के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा राणा रणजीत सिंह जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी जिला परिषद सदस्य करिश्मा कुमारी वार्ड पार्षद सारिका बर्मा श्रीमती कलादेवी स्वती मिश्रा राखी सेठ इंदू प्रजापति बिंदु बाला सिन्हा कंचन देवी रूबी देवी निखत परवीन अधिवक्ता मनीषा देवी संगीता देवी पूनम देवी सोनम कुमारी शर्मिला देवी गुड़िया देवी को सम्मानित मंचासीन अतिथियों के द्वारा फूलों का माल अंग वस्त्र मोमेंटो डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर आज के कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ जेड खान दीपक पांडेय गोपाल प्रसाद यादव विनोद सिंह वार्ड पार्षद उपेंद्र कुमार सिंह डॉ राजकुमार गोपाल पटवा अमरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह इस राजेश आनंद अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद सिंह अधिवक्ता शिव कुमार अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह अधिवक्ता हीरा यादव अभिषेक कुमार कृष्ण कुमार दुर्गेश कुमार अधिवक्ता देवव्रत अधिवक्ता मंटू कुमार महेश यादव बबलू गुप्ता साहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए