वेतन भुगतान की मांग को लेकर दिया धरना

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज। वेतन भुगतान की मांग को लेकर एएस कालेज बिक्रमगंज में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने संयुक्त रूप से धरना दिया। ज्ञातव्य हो कि चार माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। जिसके कारण इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने नौबत आ गई है। होली जैसे त्योहार के अवसर पर भी इनको वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। एक तरफ सरकार और विश्विद्यालय की तरफ से प्रतिदिन वर्ग संचालन और बायोमेट्रिक उपस्थिति का प्रतिवेदन रोज मांग की जाती है और भेजा भी जाता है।
वहीं दूसरी तरफ वेतन भुगतान समय में चार चार माह तक विलंब किया जाता है। इसका मानसिक असर शिक्षक और कर्मचारी के कार्य पर पड़ता है। सभी मायूस और उदास महसूस करते हैं। कई महीनों से सरकार और विश्विद्यालय के बीच आपसी खींचतान का परिणाम इनको भुगतना पड़ रहा है। यह धरना विश्विद्यालय मुख्यालय में चल रहे धरना के समर्थन में दिया गया और वेतन भुगतान नहीं होने पर आगे भी जारी रहेगा। धरना में सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।