बजट बिहार को एक नए युग की ओर ले जाने वाला है जो समाज के हर वर्ग के कल्याण और राज्य की समग्र प्रगति का प्रतिबिंब

WhatsApp Image 2025-03-04 at 3.09.34 PM (1)

बिहार के वित्त मंत्री आदरणीय श्री सम्राट चौधरी जी द्वारा प्रस्तुत तीन लाख सत्तह हजार करोड़ रुपये का बजट राज्य के विकास, सामाजिक न्याय और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी जी को इस दूरदर्शी और जनहितकारी बजट के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। यह बजट बिहार को एक नए युग की ओर ले जाने वाला है, जो समाज के हर वर्ग के कल्याण और राज्य की समग्र प्रगति का प्रतिबिंब है। उक्त बातें बिहार बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह शुभ लाभ मसाला कंपनी की प्रबंध निर्देशिका मैडम त्रिपाठी ने कही।मैडम त्रिपाठी ने कहा कि इस बजट में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, वे सरकार की सामाजिक न्याय के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। श्री हरि सहनी ने कहा कि एसी, एसटी और पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि को दोगुना करना एक क्रांतिकारी कदम है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों की समानता सुनिश्चित करेगा और वंचित वर्ग के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही, ज्यादा पिछड़े विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप दर को दोगुना करने का निर्णय उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव को और मजबूत मैडम त्रिपाठी ने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए लिए गए फैसले भी बेहद सराहनीय हैं। महिलाओं के लिए पिंक बस सर्विस शुरू करने की घोषणा, जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाएं होंगी, एक ऐतिहासिक निर्णय है। इसके साथ ही, महिला जिम, पिंक टॉयलेट और ई-रिक्शा खरीदने के लिए आर्थिक सहायता जैसे कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सुरक्षित और सशक्त भविष्य की ओर ले जाने की सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाते हैं। यह न केवल महिलाओं को सुविधा और सुरक्षा देगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करेगा।

मैडम त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बाजार समितियों को सशक्त करने और प्रखंड स्तर पर सब्जी बेचने के स्टॉल खोलने की घोषणा स्थानीय रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और छोटे किसानों और व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, सभी प्रखंडों में तरकारी उत्पादन समिति के गठन का निर्णय कृषि क्षेत्र को संगठित करने और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।मैडम त्रिपाठी ने कहा बजट में प्रवासी बिहारियों के लिए किए गए प्रावधानों पर कहा कि सरकार ने प्रवासी बिहारियों के लिए देश के कई शहरों में हेल्प सेंटर खोलने का जो निर्णय लिया है, वह यह दर्शाता है कि बिहार सरकार अपने लोगों के साथ हमेशा खड़ी है। यह पहल प्रवासी बिहारियों को सहायता और मार्गदर्शन प्रदान कर उनकी परेशानियों को दूर करने में मदद करेगी।स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए मैडम त्रिपाठी ने कहा कि बिहार के प्रमुख शहरों में 108 नगर चिकित्सा केंद्र खोलने और कैंसर रोगियों के लिए विशेष केयर सेंटर बनाने का निर्णय स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेगा। इसके अलावा, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल की स्थापना एक दूरदर्शी कदम है, जो गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को राज्य के भीतर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। साथ ही, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना से राज्य में मेडिकल शिक्षा को भी बल मैडम त्रिपाठी ने कहा कि राज्य के आधारभूत ढांचे को सशक्त करने के लिए 2027 तक बिहार के किसी भी कोने से चार घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य एक ऐतिहासिक निर्णय है। यह राज्य के अंदरूनी हिस्सों को राजधानी से जोड़कर विकास की गति को और तेज करेगा। वहीं, पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण और राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की योजना से बिहार की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। कुल आठ नए एयरपोर्ट राज्य में बनकर तैयार होंगे, जिससे व्यापार, पर्यटन और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

महिला सुरक्षा और सुविधा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए मैडम त्रिपाठी ने कहा कि महिला सिपाहियों को थानों के पास किराए पर आवास देने और कामकाजी महिलाओं के लिए प्रमुख शहरों में छात्रावास बनाने का निर्णय महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस पहल है। इसके अलावा, गरीब कन्याओं की शादी के लिए विवाह मंडप के निर्माण की योजना से जरूरतमंद परिवारों को सहायता मिलेगी।मैडम त्रिपाठी ने कहा कि यह बजट बिहार की तरक्की, समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण और हर तबके के कल्याण का रोडमैप है। यह सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि बिहार सिर्फ आगे बढ़ेगा ही नहीं, बल्कि विकास और समृद्धि के नए प्रतिमान भी स्थापित करेगा।अंत में मैडम त्रिपाठी ने कहा, “मैं एक बार फिर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी जी का आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी दूरदृष्टि और संकल्पशक्ति से बिहार एक उज्जवल भविष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है।”