बजट पेश में प्रधानमंत्री ने बिहार को दी नई सौगात : डॉ० मनीष

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश किया। जो पेश बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं। जिसके अंतर्गत ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड का गठन, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी पटना का विस्तार आदि शामिल हैं। अब बिहार के नेताओं ने इस बजट पर खुशी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने इसे ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा कि यह बजट बिहार को विशेष लाभ पहुंचाने वाला बजट है। जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बजट में बिहार के लिए अनेक योजनाएं स्थापित कर किसान हित में एक नई उड़ान देने का कार्य किया है।

जिसको लेकर डॉ० मनीष ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है। साथ ही बताया कि बिहार को मिलने वाली सौगात में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और संशोधित उड़ान योजना के तहत 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय संपर्क सुविधा का धमाकेदार विस्तार होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा निर्मला सीतारमण बिहार के लोगों का विशेष सम्मान करती है। जो शनिवार को वित्त मंत्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है और पद्मश्री दुलारी देवी के उपहार को तहे दिल से स्वीकार करने के लिए हम हर बिहारी की ओर से उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। इस पहल से 50 हजार रूपये हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि लाभ सहित बेहतर सिंचाई सुनिश्चित होगी और हमारे किसानों का भविष्य उज्ज्वल होगा।