आम बजट 2025_26 में आम लोगों के लिए कुछ खास नहीं – कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा लोकसभा में पेश किए जा रहे मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में देश के आम लोगों के लिए कुछ खास नहीं, बल्कि यह बजट पूरी तरह काग़ज़ी आकड़ों की बाजीगरी है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में देश के गरीब,मध्यमवर्गीय परिवार, किसान, मजदूर के किए कुछ भी खास नहीं है, ना ही इंकम टैक्स स्लैब, तथा खाद्य पदार्थों सहित रोजमर्रा के चीजों पर जी एस टी में कोई राहत नहीं मिलने से आमजन बेहद निराश हैं।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, सबसे पुराने पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की जगह वहीं पुरानी पटना एयरपोर्ट के विस्तार, मखाना बोर्ड का गठन तथा किसान क्रेडिट कार्ड की राशि 3 लाख59 हजार से बढ़ा कर 5 लाख जैसे लेंमनचूष देने की घोषणा से बिहार वासियों में काफी निराशा है।अति प्राचीन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला मोक्ष एवं ज्ञान की धरती गया- बोधगया को स्मार्ट सिटी, रामायण सर्किट से जोड़ने, वर्षों से शिलान्यास किया हुआ स्टील प्रोसेसिंग प्लांट ऐरू ,वजीरगंज के निर्माण कार्य शुरू कराने, गया रेल्वे जंक्शन को क्षेत्रीय रेल्वे जोन बनने, दक्षिण केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने आदि के निर्णय नहीं होने गया के लोग काफी निराश हैं।