उपप्रधानाचार्य के सेवा निवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

संतोष कुमार ।
(मुंगेर, 01 फरवरी 2025) व्यक्ति अपने कार्यो से जाना जाता है। कार्य के प्रति सच्ची लगन और ईमानदारी से ही व्यक्ति सम्मान पाता है। एक शिक्षक विद्यालय के मेरुदंड होते हैं। उक्त बातें वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में शनिवार को उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा के विदाई सह सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कही। आगे उन्होंने कहा कि उज्ज्वल जी हमेशा संगठन और समाज के हित में कार्य किया। सकारात्मक सोच के कारण ही वे निरंतर आगे बढ़ते गए।
उप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर ने कहा कि विद्यालय एक परिवार है और यहाँ सभी के सहयोग से ही कार्य होता है और जहाँ सभी मिलकर कार्य करते हैं वहाँ सभी कार्य आसानी से सम्पन्न होते हैं। सभी विद्वतजनों का मार्ग दर्शन हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहा है।
बालिका परिसर की प्रथानाचार्या कीर्ति रश्मि ने कहा कि उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा विद्यालय के विविध कार्यो में पूर्ण सहयोग किया। उनकी उदारता, करुणा और त्याग हम सभी के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि ने कविता पाठ कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की।

आचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने उपप्रधानाचार्य के सम्मान में सम्मान पत्र का वाचन करते हुए कहा कि इस विद्यालय को उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। उन्होंने अपने शिक्षण कौशल से विद्यालय के भैया-बहनों को लाभान्वित किया। विद्यालय के लिए उपप्रधानाचार्य की उत्कृष्ट सेवा सराहनीय है ।
आचार्य गौतम कुमार ने कहा कि सफलता का रास्ता संघर्ष के रास्ते से ही गुजरता है। किसी भी व्यक्ति की उपलब्धि में संघर्ष की कहानी जुड़ी होती है । उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा उन्हीं व्यक्ति में से एक हैं।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य अरुण कुमार द्वारा किया गया वहीं आभार ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य अविनाश कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आचार्यों ने उपप्रधानाचार्य को पुष्प गुच्छ एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया।