विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की मनाई गई जयंती

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-एकल अभियान टिकारी संच की ओर से टिकारी स्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती सौर्य दिवस के रूप में मनाई गई। स्वामी विवेकानंद जी की लोगो ने कृतित्व व्यक्तित्व पर चर्चा किया। आहूत जयंती समारोह टिकारी संच के विभिन्न केंद्र पर मनाई गई जिसमे बच्चो ने ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे स्वामी विवेकानंद अमर रहे, भारत माता की जय की नारा बुलंद किया गया।
इस जयंती समारोह में संच स्तर पर संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिवबल्लभ मिश्र, संच प्रमुख महेश कुमार सहित विभिन्न केंद्रों पर जैसे में अलालपुर में मंटू कुमार, माधोपुर में रजनी कुमारी, रकसिया में ज्ञान्ति कुमारी, मखपा में तन्नू कुमार, पंचानपुर में ज्योति पाठक, सहित हर केंद्र पर आचार्य आचार्या के नेतृत्व में ग्राम प्रमुख के साथ जयंती मनाई गई। केंद्र पार बच्चो के बीच कलम कॉपी, टॉफी का वितरण किया गया। उठो जागो और तब तक नही रुको , जबतक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो।