भाजपा प्रखंड महामंत्री टिकारी दक्षिणी ने स्वामी विवेकानंद का मनाया जयंती समारोह

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- भाजपा प्रखंड महामंत्री टिकारी दक्षिणी शिववल्लभ मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद का जयंती समारोह मनाया. जयंती समारोह में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के तैलिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रखंड महामंत्री टिकारी दक्षिणी शिव वल्लभ मिश्रा ने कहा कि

स्वामी विवेकानंद ने नारा दिया था कि, उठो जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाए. उन्होंने आगे कहा कि वे महान आध्यात्मिक गुरु व विचारक, युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे.उन्होंने आगे कहा कि उनके मार्ग पथ को युवाओं अपनाने की जरूरत है . इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.