बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप- गुट) मूल राज्य कमेटी की ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ की राज्य कमिटी की एक ऑन-लाइन वर्चुअल मीटिंग दिनांक:-11- 01- 2025 को देर रात तक सम्पन हुई. जिसकी अध्यक्षता संघ के राज्याध्यक्ष-बच्चु कुमार एवं संचालन महासचिव-सत्येन्द्र कुमार ने किया । इस मीटिंग में शामिल राज्य कमिटी के पदधारकों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर शिक्षकों की मांगों एवं ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न जिलों में शिक्षकों का जिला कन्वेंशन कराने का निर्णय लिया है , राज्य कमिटी की इस वर्चुअल मीटिंग में एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से यह माँग की गई कि सरकार सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को नियोजित शिक्षक के रूप में योगदान-तिथि से सेवा निरंतरता का लाभ देते हुए उन्हें हर तरह का आर्थिक लाभ दे । साथ ही राज्य कमिटी ने सरकार से यह भी मांग की है कि वह नियोजित शिक्षकों के लिए बनाई गई सेवा-शर्त नियमावली के अनुरूप उन्हें वरीयता के अनुसार स्नातक ग्रेड एवं प्रधानाध्यापक के पद पर तत्काल प्रोन्नति का लाभ दे । बैठक में यह तथ्य भी रेखांकित किया गया कि अरवल,जहानाबाद,इत्यादि कुछ जिलों में हमारे संघ ने स्थानीय तौर पर संघर्ष कर नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ दिलाया है जिसे अब व्यापक संघर्ष कर के पूरे बिहार में लागू कराया जाएगा ।
इसके अलावा वर्ष:-1999-2000 या उसके बाद बहाल शिक्षकों को भी नियुक्ति तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान देने,सभी प्रकार के शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था(OPS) के तहत पेंशन का प्रावधान करने,विद्यालय की समयावधि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बिहार विधान सभा में की गई घोषणा के अनुरूप पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक करने,शनिवार को विद्यालय की समयावधि पूर्व की भांति आधा दिन करने,विभिन्न जिलों में आंदोलनों के क्रम में शिक्षकों के ऊपर की गई सभी प्रकार की दमनात्मक कार्रवाइयों एवं झूठे मुकदमों को वापस लेने,इत्यादि कई मांगों की पूर्ति हेतु संघर्ष करने का निर्णय इस मीटिंग में लिया गया । इसके लिए सभी जिलों में शिक्षकों का जिला कन्वेंशन कर के उक्त मांगों से संबंधित प्रस्तावों को पारित कर के राज्य सरकार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को प्रेषित करने का भी निर्णय लिया गया । विभिन्न जिलों में किए जाने वाले जिला कन्वेंशनो की तिथियों की घोषणा राज्यध्यक्ष,कोषाध्यक्ष एवं महासचिव महोदय संबंधित जिलों के जिला नेतृत्वकारियों से विचार-विमर्श कर के करेंगे । इस ऑन-लाइन बैठक में उपस्थित राज्य कमिटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक अन्य संगठन में अपने संगठन के विलय के प्रस्ताव को सख्ती से खारिज कर दिया तथा अपनी क्रांतिकारी वैचारिक-सांगठनिक दिशा पर अमल करते हुए संगठन को व्यापक शिक्षक हित में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया ।
इस ऑन-लाइन वर्चुअल मीटिंग में राज्याध्यक्ष- बच्चु कुमार, महासचिव-सत्येन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष-रामउदय कुमार,राज्य सचिव-अखिलेश कुमार,मीना कुमारी,राज्य उपाध्यक्ष – इंदल पासवान,संजय कुमार सिंह,कार्यकारिणी सदस्य – सत्येन्द्र कुमार(जहानाबाद),अवधेश कुमार(औरंगाबाद),प्रह्लाद प्रसाद(औरंगाबाद),राज्य उपाध्यक्ष-संजय कुमार सिंह,प्रमंडलीय संयोजक-बिनोद कुमार(गया),कुमारी सपना चौधरी(गया), मुन्ना कुमार(गया),अरविंद कुमार राकेश,इत्यादि संगठन के करीब डेढ़-दर्जन पदधारक शामिल हुए।इस मीटिंग में यह भी तय हुआ कि फिलहाल उपर्युक्त मांगों से संबंधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री एवं संबंधित पदाधिकारियों को संगठन द्वारा यथाशीघ्र सौंपा जाएगा ।